डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है ।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने का अभियान चलाया जा रहा है ।
इसके अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक धीना रमेश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पशु तस्कर जो थाना धीना के मु0अ0सं0 126/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का वाछिंत अभियुक्त धर्मेन्द्र यादव को भीमापार बाजार में घूमते समय पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया । गिरफ्तारी के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।
पूछताछ विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै वाहन संख्या UP61BT3429 टाटा मैजिक गोल्ड (मालवाहक) का मालिक हूँ तथा मेरी गाडी को मेरे बुआ का लड़का आलोक यादव पुत्र रामकृत यादव निवासी ग्राम परानापुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी एवं उसका साथी रवि गुप्ता जो उसके गाँव का ही है चलाता था।
गाय बैल लादकर उत्तर प्रदेश से होकर बिहार के रास्ते बंगाल जा रहे थे पुलिस के रोकने पर चालक गाडी को नही रोंका ।
पुलिस ने पीछा किया तो पकड़े जाने के डर से ग्राम मचवा के पास सड़क पर ही गाड़ी को छोड़ भाग गये थे ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
1. धर्मेन्द्र यादव पुत्र लालचन्द्र यादव नि0 ग्राम- भीमापार (हुसैनपुर) थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 126/23 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम
गिरफ्तारी का स्थान-
स्थान- भीमापार बाजार थाना सैदपुर जिला गाजीपुर
गिरफ्तारी के समय पुलिस टीम में
1. प्र0नि0 श्री रमेश यादव थाना धीना,
2. उ0नि0 मनेश शंकर द्विवेदी थाना धीना ,
3. हे0का0 अजय तिवारी,
4. हे0का0 कल्लन यादव,
5. हे0का0 दुष्यन्त यादव,
6. हे0का0 प्रेमनारायन यादव,
7. हे0का0 मदन लाल यादव,
8. का0 अमन पासवान थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल रहे |