प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा पुलिस टीम बनाकर विभिन्न मुकदमों के वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी। धीना पुलिस टीम ने 03 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के आदेशानुसार, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीना द्वारा पुलिस टीम बनाकर विभिन्न मुकदमों के वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी गयी।
निम्नलिखित वारण्टी समय करीब 10.21 बजे अपने घर के दरवाजे से गिरफ्तार हुए विवरण निम्नवत् है-
1.श्रवण राम पुत्र रामध्यान राम2.हनुमान पुत्र रामध्यान राम3.राजेश पुत्र श्रवण राम समस्त निवासीगण ग्राम रामरुपदासपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
सम्बन्धित न्या0 एसीजेएम (एस0डी0) चन्दौली मु0नं0 349/2017 अ0सं0 44/12 धारा 323/504/506 भादवि थाना धीना जनपद चन्दौली बनाम श्रवण कुमार वगैरह ता0 पेशी 08.04.2024 को माननीय न्या0 चन्दौली द्वारा बार -बार अभियुक्तगण को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया था परन्तु माननीय न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे । गिरफ्तारी के बाद अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
नाम पता वारण्टी–
1. श्रवण राम पुत्र रामध्या राम
2. हनुमान राम पुत्र रामध्यान राम
3. राजेश पुत्र श्रवण राम
समस्त निवासीगण ग्राम रामरुपदासपुर थाना धीना जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी का दिनांक व समय– 11.02.2024 समय 10.21 बजे दिन
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1. प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव थाना धीना,
2. हे0का0 कल्लन यादव ,
3. हे0का0 प्रेमनारायण यादव,
4. का0 विपिन यादव थाना धीना जनपद चन्दौली शामिल रहे |