विधिक सेवा प्राधिकरण में नौकरी निकली,चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल से लेकर चपरासी तक पोस्ट , लास्ट डेट 15 फरवरी

विधिक सेवा प्राधिकरण में नौकरी निकली,चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल से लेकर चपरासी तक पोस्ट , लास्ट डेट 15 फरवरी

अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि जनपद न्यायालय, चन्दौली में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल आदि पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है | 

विधिक सेवा प्राधिकरण में नौकरी निकली,चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल से लेकर चपरासी तक पोस्ट , लास्ट डेट 15 फरवरी

चंदौली। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि जनपद न्यायालय, चन्दौली में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल का 01 पद, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल का 01 पद, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल का 02 पद एवं कार्यालय सहायक/क्लर्क का 01 पद, रिसेप्शननिस्ट-सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (टाइपिंस्ट) का 01 पद, कार्यालय चपरासी का 01 पद निर्धारित योग्यता वाले भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं।

      उन्होंने बताया कि संलग्न विस्तृत विज्ञापन (गाइडलाइन्स) में दी गयी पात्रता/योग्यता पूर्ण करनें वाले व्यक्ति निर्धारित आवेदन प्रारूप पर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए अपने आवेदन पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चन्दौली के कार्यालय में विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से दिनांक 15.02.2024 को सायं 05.00 बजे तक किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त करा सकते है। 


अंतिम तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा। उपर्युक्त के संबंध में विस्तृत/अधिक जानकारी एवं आवेदनपत्र के प्रारूप के लिए जनपद न्यायालय, चन्दौली की वेब साइट https:// chandauli.dcourts.gov.in अथवा उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेब-साइट https://upslsa.up.nic.in अथवा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की वेब साइट www.allahabadhighcourt.in अथवा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की वेब साइट 
www.nslsa.gov.in पर संपर्क कर सकते है।

विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें