कड़ी सुरक्षा के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इंटर परीक्षा के आज पहले दिन जिले में सभी 88 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुईं।
सभी परीक्षा केन्द्रों पर शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से सकुशल कराई गई परीक्षा
चंदौली | कड़ी सुरक्षा के बीच माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विद्यालयी परीक्षाएं आज गुरुवार को पहले दिन जिले के सभी 88 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुईं।
प्रथम पॉली
समय- सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक
हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थी (विषय-हिन्दी) 30792 उपस्थित-28167 अनुपस्थित-2625
दूसरी पॉली
समय- दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
हाईस्कूल (वाणिज्य विषय) पंजीकृत अभ्यर्थी 17 उपस्थित 16 अनुपस्थित 01
इंटरमीडिएट पंजीकृत अभ्यर्थी (विषय-हिन्दी)
इस परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों की निगरानी अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) अभय पाण्डेय एवं जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त 05 जोनल मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 05 सचल दल द्वारा की गयी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से सकुशल हो गयी।