जिला सहकारी बैंक लि. तेलियाबाग वाराणसी के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी अखिलेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि वर्ग 4 के कर्मचारी जो वर्ग 3 का कार्य कर रहे हैं उनके पदोन्नति की प्रक्रिया प्रोसेस में है |
वर्ग चतुर्थ के कर्मचारियों में पदोन्नति न किये जाने से पनप रहा असंतोष
By Diwakar Rai/ब्यूरो चीफ चंदौली
जिला सहकारी बैकों में कार्यरत वर्ग 4के कर्मचारियों की पदोन्नति वर्ग 3 में नहीं किये जाने से उक्त कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है | जबकि इन वर्ग 4के कर्मचारियों से वर्ग 3 के कर्मचारी का कार्य लिया जा रहा है | इन वर्ग 4 के कर्मचारियों से जिला सहकारी बैंक में वर्ग 3 के कर्मचारियों का कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से करना पड़ रहा है |
मैनेजर के न रहने पर वर्किंग डे बैंक की पूरी जिम्मेदारी इन्हीं वर्ग 4 कर्मचारियों पर ही रहती है |अब सवाल उठता है कि आखिर ज़ब वर्ग 4के ही कर्मचारियों से वर्ग 3 कर्मचारियों का कार्य लिया जा रहा है तो इनका पदोन्नति क्यों न करके वर्ग 3 श्रेणी का कार्य लिया जाय |
विश्वस्त सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि प्रभारी कैशियर का कार्य जिला सहकारी बैंक के ब्रांच चौबेपुर, चोलापुर, राजातलाब , सीरिहिरा, कमालपुर में वर्ग 4के कर्मचारी ही कार्यरत हैं |
इस संबंध में जिला सहकारी बैंक लि तेलिया बाग वाराणसी के सचिव /मुख्य कार्य पालक अधिकारी अखिलेश कुमार कुशवाहा से पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट चीफ ब्यूरो चंदौली दिवाकर राय ने उनके मो. न 9473914710 पर वार्ता किया तो बताया गया कि इन वर्ग 4के कर्मचारियों को वर्ग 3 में पदोन्नति करने की कार्यवाही प्रोसेस में है, जल्द ही इसके लिए मेरे द्वारा शासन को अवगत कराया जायेगा यह मेरे संज्ञान में है |