अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित 08 फरवरी 2024 की सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र कार्यालय श्रम प्रवर्तन में जमा कराये जा सकते हैं।
चंदौली | मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्ताव ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत ऐसे अद्यतनीकृत रूप से विधिवत पंजीकृत निर्माण श्रमिक जो पंजीयन के उपरांत दिनांक 31 दिसंबर 2023 को कम से कम 03 वर्ष बोर्ड की सदस्यता अवधि पूर्ण कर चुके हों, उनके प्रति परिवार अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे ।
कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे आवेदन हेतु पात्र होगें। कक्षा-6 एवं कक्षा-9 में बालक/बालिकाओं का चयन किया जाना है।
प्रवेश परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों के ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित हैं। आवेदन पत्र कार्यालय श्रम प्रवर्तन, अधिकारी चन्दौली से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र समस्त संलग्नकों सहित दिनांक 08 फरवरी 2024 की सायं 05:00 बजे तक आवेदन पत्र कार्यालय श्रम प्रवर्तन, अधिकारी चन्दौली में जमा कराये जा सकते हैं।