सिकरारा थाना क्षेत्र में बस और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से छह मजदूरों की दबकर मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
Purvanchal News Print , जौनपुर। जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र में बस और ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से छह मजदूरों की दबकर मौत हो गई और दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी |
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार रात करीब 11:30 बजे समाधगंज बाजार में 12 मजदूरों को लेकर जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस और 12 मजदूरों को लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गयी|
सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गये , पुलिस ने घायलों को निकालकर
पहुंचाया।
उन्होंने बताया कि हालत बिगड़ने पर तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोपहर करीब दो बजे एक अन्य घायल मजदूर की मौत हो गई |
पुलिस के मुताबिक, मृतकों में सिकरारा थाने के अलीशाहपुर गांव निवासी नीरज सरोज (28), राजेश सरोज (45), संग्राम विश्वकर्मा (25) और चाय मुसहर (20) और गोविंद विंद (30) शामिल हैं। बढ़ुआवर व बक्शा थाना क्षेत्र के वीरपालपुर गांव निवासी अतुल सरोज (30) शामिल हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे | पुलिस ने ट्रैक्टर के नीचे दबे शवों को निकलवाया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
मृतक मजदूरों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना भेज दी गयी | सभी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है | इसके अलावा, पुलिस दोनों वाहनों को गिरफ्तार कर अन्य कानूनी कदम उठा रही है।