सरस्वती पूजा के अवसर पर रामरूपदास पुर में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और अंतिम मैच खेला गया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
सरस्वती पूजा के अवसर पर रामरूपदास पुर में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और अंतिम मैच खेला गया | क्वार्टर फाइनल में रामरूपदास पुर ने जनौली को 21*4से सुश्रुत हास्पिटल रेड ने मेढ़ान बी को 21*4 से सौरी ने सीर गेट वाराणसी को 21*13से से पराजित किया |
सेमी फाइनल में रामरुपदास पुर ने सूश्रउत हास्पिटल ब्लू को 23*21सूश्रुतहास्पिटल रेड रामनगर ने सौरी को 23*15 से पराजित किया और फाइनल में रामरुप दासपुर ने तीन सेट के मुकाबले में सूश्रउत हास्पिटल रामनगर को 21*18/21*16से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली |
जिसमें मुख्य अतिथि सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह की उपस्थिति रही और साथ ही सांसद प्रतिनिधि रामजी तिवारी किसान मोर्चा जिला मंत्री राम चौबे संतोष सिंह अशोक सिंह मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा अशोक सिंह नागेन्द्र प्रसाद व्यवस्थापक अजीत पाण्डेय संरक्षक नन्द कुमार पाण्डेय मंगल दल अध्यक्ष संचित पाण्डेय बीबीसी सदस्य प्रशान्त विश्वकर्मा उपाध्यक्ष अंजनी यादव मेला प्रभारी आशुतोष दूबे क्रीड़ा प्रभारी श्रीराम यादव निर्णायक दीपू सिंह, राम बड़ाई, चन्द्रधर,बाबू लाल, मन्नू श्याम भुवन रहे |कमन्टेटर की भूमिका राम विलास, हरिद्वार गुप्ता, रिपुसूदन पाण्डेय, स्कोरर बेचन विश्वकर्मा की गरिमा मयी उपस्थिति रही |