सासनी गेट के भुजपुरा स्थित निजी गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान जमकर लात घूंसे चले |
अलीगढ़ न्यूज : सासनी गेट के भुजपुरा स्थित निजी गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान जमकर चले लात घूंसे,शादी समारोह में एक दूसरे पर फेंकी गई कुर्सियां, मारपीट में दूल्हे पक्ष के कई लोग हुए घायल,शादी समारोह में नाश्ते को लेकर हुआ
यूपी के अलीगढ में एक शादी समारोह के दौरान जमकर चले लात घूंसे चलने लगा | आलम यह रहा कि शादी समारोह में एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई | मारपीट में दूल्हे पक्ष के कई लोग घायल हुए |
बताया जाता है कि शादी समारोह में नाश्ते को लेकर विवाद हो गया | फिर देखते देखते यह मारपीट में बदल गया | यह मामला सासनी गेट के भुजपुरा स्थित निजी गेस्ट हाउस का है | इस खबर को .... आगे अपडेट किया जा रहा है |