मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे ने निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया |
मेडिकल कॉलेज के अद्यतन प्रगति के बारे में सीएमएस डा. उर्मिला सिंह एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से की पूछताछ
डीएम ने मैनपावर,फर्नीचर,विद्युत सप्लाई आदि के बारे में विस्तार से ली जानकारी
चंदौली | मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे ने निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के अद्यतन प्रगति के बारे में सीएमएस डा. उर्मिला सिंह एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से पूछताछ की | इस दौरान जिलाधिकारी ने मैनपावर,फर्नीचर,विद्युत सप्लाई आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली |
उन्होंने नवनिर्मित लाइब्रेरी रूम,सेमिनार रूम,स्टाफ रीडिंग रूम, इलेक्ट्रिक रूम एवं हॉस्टल के गुणवत्ता को बारीकी से देखा और फिनशिंग में छोटी मोटी कमी पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए उसे तुरंत ठीक कराने के कड़े दिशा निर्देश दिए | लिफ्ट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 17 में से 3 लिफ्ट क्रियाशील न होने का कारण पूछा और उसे तुरंत एक्टिवेट कराने का निर्देश दिया |
साथ ही वे सीएमएस उर्मिला सिंह को हैंड ओवर की कार्यवाही प्रारंभ कराने के निर्देश दिए | डीएम के निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉ उर्मिला सिंह एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |