पहले फेसबुक से प्रेम, बाद में कोर्ट में शादी, फिर नगदी सहित जेवरात लेकर प्रेमी फरार

पहले फेसबुक से प्रेम, बाद में कोर्ट में शादी, फिर नगदी सहित जेवरात लेकर प्रेमी फरार

युवक प्रेम कुमार तिवारी का फेसबुक के माध्यम से 2022 में वेस्ट बंगाल की रहने वाली नेहा खातून से प्रेम हो गया। 

प्रेमिका ने एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार

पुलिसिया कार्रवाई नहीं होने पर पहुंची प्रेमी के दरवाजे

चन्दौली।  युवक प्रेम कुमार तिवारी का फेसबुक के माध्यम से 2022 में वेस्ट बंगाल की रहने वाली नेहा खातून से प्रेम हो गया। फिर उसने वेस्ट बंगाल पहुंचकर कोर्ट में शादी की। कुछ महीने बीतने के बाद वहां से भाग निकले। 

इसके बाद बीते मंगलवार को प्रेमिका एसपी व कोतवाल से मिलकर न्याय की की गुहार लगाई। कार्रवाई नहीं होने पर प्रेमी के घर पहुंचकर यहीं पर रहने के जिद पर अड़ गई।

यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के डेवढिल गांव का। यहां प्रेमी घर पर नहीं रहने पर ग्राम प्रधान रमेश खरवार सहित अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद प्रेमी का वापस चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार
वेस्ट बंगाल बाजार पाड़ा,रामपुर हॉट निवासी मोती खान की पुत्री नेहा खातून की 2022 में फेसबुक के माध्यम से सदर कोतवाली क्षेत्र के डेवढिल निवासी प्रेम कुमार तिवारी से प्रेम हो गया। इसके बाद युवक नेहा खातून के बताए हुए पते पर वेस्ट बंगाल पहुंचकर गया और आर्मी में कमांडो होने की बात कही और दिल्ली राष्ट्रपति भवन पर ड्यूटी की तैनाती बतायी। 

इसके बाद 17 जनवरी 2023 को धर्म परिवर्तन कर वेस्ट बंगाल के ही कोर्ट में शादी की। कुछ महीने रहने के बाद युवक वहां से फरार हो गया। मंगलवार को एसपी आफिस पहुंची नेहा खातून ने आरोप लगाया कि पहले आर्मी में कमांडो होने का झांसा देकर शादी की। इसके बाद वहां से तीन लाख नगद व जेवरात लेकर फरार हो गया। कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को प्रेमी के घर पहुंच कर हो हल्ला मचाया । 


प्रेमी के यहां न मिलने पर ग्राम प्रधान रमेश खरवार के घर पहुंच कर आपबीती सुनाई और न्याय की की गुहार लगाई। ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों के समझाने बुझाने के बाद प्रेमिका वापस लौटी।

इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाल गगन राज ने बताया कि मामला वेस्ट बंगाल में चल रहा है। कोर्ट के फैसले के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.