PWD विभाग द्वारा चंदौली से सैदपुर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। खड़ेहरा गांव में चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी कई मकान का ध्वस्तीकरण किया गया है।
सकलडीहा, चंदौली | पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चंदौली से सैदपुर मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है। खड़ेहरा गांव में चौड़ीकरण को लेकर पूर्व में ग्रामीणों के विरोध के बाद भी कई मकान का ध्वस्तीकरण किया गया है। शनिवार को ग्रामीणों ने बगैर मुआवजा दिये तोड़े जाने का विरोध जताया। मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उचित सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया।
खड़ेहरा गांव में सड़क से तीस फूट छोड़कर ग्रामीणों ने वर्षो से मकान बनाकर रह रहे है। सड़क चौड़ीकरण के लिये चालीस फूट लिया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीण लामबंद है। ग्रामीणों ने बताया कि अभिलेख में सड़क तीस फूट ही है ।अगर इससे अधिक लिया जा रहा है तो विभाग ग्रामीणों को नुकसान के लिये मुआवजा दे।
इस समस्या को लेकर पूर्व में ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी को भी पत्रक दिया गया है। मौके पर पहुंचे तहसीलदार राहुल सिंह घंटों देर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया मगर ग्रामीण अपने मांगों केा अड़े रहे। इस बाबत तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से जिलाधिकारी को पत्रक दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से उचित मार्ग दर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर सरिता सिंह, वीरेन्द्र जायसवाल, सुभाष सिंह, उत्सव सिंह, राजेश सिंह, गिरधारी गुप्त, पंकज जायसवाल, प्रताप सिंह,मिश्री साव सहित अन्य रहे।