पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार को खुले में संवाद व समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गयी |
मुख्य बातें :-
◆पुलिस-पब्लिक जन संवाद से लोगों को राहत मिले, यही उद्देश्य
◆पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा प्रतिदिन की भांति जनता दर्शन में आए फरियादियों की सुनी गई समस्याएं
◆जन सुनवाई के दौरान प्राप्त जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण का किया गया प्रयास
◆पुलिस विभाग के अलावा अन्य विभागों से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बंधित विभाग से समन्वय कर कराया जा रहा निस्तारण
◆महिला सम्बंधी अपराधों के निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये सख्त निर्देश
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार को खुले मे संवाद व समाधान शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गयी । यह समाधान शिविर का आयोजन पुलिस व आम नागरिकों के बीच की दूरी कम करने तथा पुलिस-प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया ।
साथ ही पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये । जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास किया गया। अन्य विभागों से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बंधित विभाग से समन्वय कर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई/महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित/शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। साथ ही सभी को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें