कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने की पहली पत्रकर वार्ता, कहा- अपराध मुक्त यूपी बनाना मेरा पहला लक्ष्य !

कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने की पहली पत्रकर वार्ता, कहा- अपराध मुक्त यूपी बनाना मेरा पहला लक्ष्य !

प्रशांत कुमार ने सीएम योगी का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सीएम योगी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसको वो पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे | 

कार्यवाहक डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार ने की पहली पत्रकर वार्ता कहा- अपराध मुक्त यूपी बनाना मेरा पहला लक्ष्य !
कार्यवाहक डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार 

लखनऊ। शासन की तरफ से यूपी का कार्यवाहक डीजीपी बनाने के बाद पूर्व एसडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पत्रकर वार्ता की। डीजीपी ने प्रेस कांफ्रेंस में सबसे पहले शासन को कार्यवाहक डीजीपी बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद प्रशांत कुमार ने सीएम योगी का विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सीएम योगी ने मुझे जो जिममेदारी दी है उसको वो पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे। 

प्रशांत कुमार ने कहा कि उनकी यूपी के टीम जैसे खिलाड़ी में टीम भावना होती है उस तर्ज पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून का राज स्थापित करने के लिए हम पूरी तन्मयता से काम करेंगे और अपने संवैधानिक दायित्वों को पूर्ण करेगे। कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि हमारे सामने हमेशा अनेक चुनौतियां रही हैं जिनका हमारे वीर साथियों ने हमेशा सामना किया है और जीत हासिल की है। 

वर्तमान सरकार की अपराधियो के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। जिसपर सीएम योगी और हम सभी काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी यूपी सरकार ने मुझे कई जिम्मेदारी दी थी जिस पर हमने अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। 

कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा जारी आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है किसी भी प्रदेश की प्रगति और सुरक्षा कानून व्यवस्था पर निर्भर करती है। पिछले कुछ वर्षों में यूपी में अपराधों में खासी कमी आई है। बाहर से आने वाले निवेश में भी तेजी आई है। ग्लोबल ईंवेस्टर्स समिट में 40 करोड़ के एमयू साइन हुए हैं इससे रोजगार का सृजन बढ़ेगा। 

2001 से 2017 से जितना विदेशी निवेश आया था, उससे 4 गुना अधिक निवेश 2019 से 2023 तक निवेश आया है। 2023 में जो डाटा जारी हुआ था उसके अनुसार यूपी की पॉपुलेशन देश की लगभग 16.99% है। 16 राज्य ऐसे है जो अपराध में हमसे आगे हैं। मर्डर केस में 28 वां नम्बर यूपी का है। 

विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें