सैयदराजा थाना अन्तर्गत ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान में चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने की सूचना प्राप्त हुई थी ।

सैयदराजा पुलिस की बडी कार्यवाही, चोरी के छह समरसेबुल के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अदद समरसेबुल की अनुमानित कीमत लगभग 01 लाख के साथ एक अभियुक्त पकड़ा गया
पिछली रात हार्डवेयर की दुकान से चोरी हुआ था 07 समरसेबुल
बेचने की फिराक मे था अभियुक्त, मुखबिर सूचना पर धराया ,अभी है एक साथी फरार
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
जनपद के सैयदराजा थाना अन्तर्गत ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान में चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने की सूचना 24/25फरवरी की रात्रि में प्राप्त हुई थी । जिसको संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 0027/2024 धारा 380 भा.द.वि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सैयदराजा पर गठित टीम द्वारा अपराधियों एवं क्षेत्र में चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध की जा रही है |
अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सत्य नारायण मिश्र मय टीम व थाना सैयदराजा पर नियुक्त उ0नि0 ओमप्रकाश यादव मय हमराहियान द्वारा थाना क्षेत्र दिनांक 24.02.2024 की रात्रि में ग्राम बड़ी डिलिया से हार्डवेयर की दुकान में चोरी से घुसकर कुल 07 अदद समरसेबुल चुरा ले जाने के सम्बन्ध में थाना सैयदराजा पर मु.अ.सं. 0027/2024 धारा 380 भा.द.वि पंजीकृत है।
जिसमें मुखबिर खास की सूचना पर भतीजा मोड के पास से एक व्यक्ति को पक़ड़ लिया गया तथा पकड़े गये व्यक्ति के निशानदेही व कब्जे से कुल 06 अदद चोरी किये गये समरसेबुल विभिन्न कम्पनियों के बरामद किया गया। गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरण
तेलकू चैहान पुत्र सुदर्शन चैहान निवासी बडी डिलिया थाना सैयदराजा जिला चन्दौली उम्र 20 वर्ष
बरामद समान का विवरण
1. एक्वा का पम्प सीरीयल नं.-22124672
2. आशीर्वाद का पम्प सीरीयल नं-7276145
3. क्रम्पटन का पम्प माडल नं0 4VO7BU1EU
4. क्रम्टन का पम्प सीरियल नम्बर 23721637
5. वरूण का पम्प सीरियल नम्बर 1 के 92685
6. खैनात का पम्प सीरियल नम्बर 500947
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्यनारायण मिश्रा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 ओमप्रकाश यादव थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
3.का. मनिराम दूबे थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
4.का. पवनेश कुमार थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
5.का. शंकर प्रसाद थाना सैयदराजा जनपद चन्दौलीशामिल रहे