कन्दवा थाना प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को असना तिरहा गेट के पास से गिरफ्तारी किया गया |
अभियुक्त द्वारा नाबालिग के परिजन से भी की गयी मारपीट
कन्दवा पुलिस टीम को असना तिराहा के पास से मिली सफलता
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
डा0अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर के प्राप्त सूचना पर वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ मोहम्मद अब्दुल रहीम पुत्र मुस्तफा अली निवासी ग्राम असना थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष को सोमवार समय करीब 10.45 बजे चन्दौली असना तिरहा गेट के पास से गिरफ्तारी किया गया |
जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/2023 धारा 354क/323/504/506/325 भा0द0वि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित व फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सोनू उर्फ मोहम्मद अब्दुल रहीम पुत्र मुस्तफा अली निवासी ग्राम असना थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा
2-उ0नि0 अमर नाथ साहनी
3- का0 मनीष यादव