सरकारी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निर्वाह निधि पर कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया।
पर्यवेक्षण उप महालेखाकार उ०प्र० अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने की
कार्यशाला का आयोजन कोषाधिकारी हरिश्चन्द्र पटेल की अध्यक्षता हुई
चंदौली | राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों के वेतन से काटी जाने वाली जी0पी0एफ0 की धनराशि, उसके लेखों के रख-रखाव तथा भुगतान की प्रक्रिया पर जनपद के समस्त विभाग के आहरण-वितरण अधिकारियों की एक कार्यशाला का आयोजन प्रधान महालेखाकार, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार किया गया।
कार्यशाला का पर्यवेक्षण उप महालेखाकार उ०प्र०, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंनें जी०पी०एफ० कटौती, उनके लेखे का रख-रखाव कार्यालयाध्यक्ष स्तर पर तथा कोषागार के माध्यम से महालेखाकार उ०प्र० के स्तर परकिये जाने में उत्पन्न विसंगतियों, लुप्त अभिदानों के समायोजन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा व मार्गदर्शन किया।