रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भारी उद्योग मंत्री से उनके दिल्ली आवास पर भेंटकर नरवन क्षेत्र की तरफ से दी बधाई

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भारी उद्योग मंत्री से उनके दिल्ली आवास पर भेंटकर नरवन क्षेत्र की तरफ से दी बधाई

भैंसउर गाँव के सामने अंडर पास बनाने की सौगात पर रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भारी उद्योग मंत्री से उनके दिल्ली आवास पर भेंटकर नरवन क्षेत्र की तरफ से बधाई दी |

रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भारी उद्योग मंत्री से उनके दिल्ली आवास पर भेंटकर नरवन क्षेत्र की तरफ से दी बधाई

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल अंतर्गत धीना रेलवे स्टेशन और तुलसी आश्रम हाल्ट स्टेशन के बीच भैंसउर गाँव के सामने अंडर पास बनाने की की सौगात 6 करोड़ से भी ज्यादा की स्वीकृति के बाद रामधारीसिंह  दिनकर सेवा समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह  दीपू ने नरवन की जनता की तरफ से केंद्रीय मंत्री का आभार उनके नाइन त्याग राज मार्ग  दिल्ली आवास पर मिलकर व्यक्त किया | 

 भैंसउर गाँव के सामने अंडर पास बनने से करीब 50 गांव के लोगों का आवागमन सुगम होगा जिससे लोगों को सहूलियत होगी किसानों कोउत्तर से दक्षिण जाने के लिए जो तुलसी आश्रम से रेल क्रासिंग से क्रास कर  10, 12 किलोमीटर रास्ता तय करना पड़ता था | भैंसउर से ठीक उत्तर तरफ खेती किसानी के लिए धीना रेलवे क्रासिंग से अप डाउन में 12कि मी की दुरी तय करनी पड़ती रही वह भी दूर होंगी और लोग सैयदराजा व चंदौली मुख्यालय लोग इस अंडर पास बन जाने से सहूलियत होंगी |

अब वह समस्या किसानों की हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएगी | वे केंद्रीय मंत्री के सराहनीय प्रयास को प्रणाम किया | उनके द्वारा किया गया यह कार्य क्षेत्र के लिए एक वरदान सा साबित हुआ है| केंद्रीय मंत्री को अंग वस्त्र, बुके और श्रीसंकटमोचन हनुमान जी का प्रसाद भेंट किया |  इस अवसर पर उनके साथ रंजन दुबे भी मौजूद रहे

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |