वादिनी थाना मुगलसराय ने तहरीर दिया कि प्रार्थिनी की नाबालिक पुत्री घर से 13जनवरी 2024 को परीक्षा देने के लिए निकली थी, लेकिन पुत्री वापस घर नहीं आयी।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ने तहरीर दिया कि प्रार्थिनी की नाबालिक पुत्री घर से 13जनवरी 2024 को परीक्षा देने के लिए निकली थी। लेकिन पुत्री वापस घर नहीं आयी। उपरोक्त तहरीर के आधार पर थाना मुगलसराय पर मु.अ.सं. 21/2024 धारा 363,366 भादवि थाना मुगलसराय चन्दौली पर पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई। विवेचना के दौरान पीड़िता को पुलिस टीम द्वारा बरामद किया जा चुका है।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मु0अ0सं0- 21/2024 धारा 363,366 भादवि थाना मुगलसराय चन्दौली में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी के पश्चात अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है ।
आपराधिक इतिहास
मु0अ0स0- 21/2024 धारा 363,366 भादवि थाना मुगलसराय चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
1. प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय
2. उ0नि0 हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय
3. हे0का0 देवब्रत उपाध्याय
4. का0 मनोज कुमार यादव थाना धानापुर जनपद चन्दौली शामिल रहे