शायर अबू शहमा ‘‘मुगलसरायवी’’ का नेशनल डी.डी. उर्दू चैनल पर प्रोग्राम का होगा प्रसारण

शायर अबू शहमा ‘‘मुगलसरायवी’’ का नेशनल डी.डी. उर्दू चैनल पर प्रोग्राम का होगा प्रसारण

इस्लामपुर मुगलसराय निवासी उभरते हुए शायर अबू शहमा ‘‘मुगलसरावी’’ जो शायरी के बदौलत अपना एक अलग पहचान बना चुके हैं। मुगलसराय के एक छोटी सी जगह इस्लामपुर में जन्मे एक साधारण परिवार का नौजवान जिसने अपने मेहनत व कोशिशों से भारत में छाये हुए है। 

शायर अबू शहमा ‘‘मुगलसरायवी’’ का नेशनल डी.डी. उर्दू चैनल पर  प्रोग्राम का होगा प्रसारण 


By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली 

 जिले के इस्लामपुर मुगलसराय निवासी उभरते हुए शायर अबू शहमा ‘‘मुगलसरावी’’, जो शायरी के बदौलत अपना एक अलग पहचान बना चुके हैं। मुगलसराय के एक छोटी सी जगह इस्लामपुर में जन्मे एक साधारण परिवार का नौजवान लड़का जिसने अपने मेहनत व कोशिशों से भारत में छाये हुए है। 

जिन्हें कई शहरो में मुशायरा, गजल, कवि सम्मेलन में शायरी के लिए बुलाये जाते है। कई देश के कई जाने माने शायर इनके शायरी की तारिफ के फुल बॉध चुके हैं | इसके अलावा दर्जनो सम्मान से सम्मानित भी हो चुके हैं। शायर अबू शहमा ‘‘मुगलसरायवी’’ सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं, इनके यूट्यब चैनल पर लोेग पसंद करते हैं।

इनायतपुर  स्थित अपने मित्र पत्रकार जलील अंसारी के यहां शनिवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार की रात्रि 08ः00 बजे नेशनल चैनल डी.डी. उर्दू की खास प्रोग्राम ‘‘कवि हाजिर हैं’’ में नजर आयेगें। जिसको लेकर मुगलसराय सहित आस पास के क्षेत्रो में लोगो में खुशी की लहरे व्याप्त हैं। 

उनके साथ आए हाज़ी शेख इलियास, आबिद अली, जेया अहसनी, अब्दुल रहमान नूरी, मेराज खां आदि लोगो का कहना हैं कि यह गर्व की बात हैं कि हमारे बीच का एक उभरता हुआ कलाकार नेशनल चैनल पर आ रहा हैं, और हम लोग इनके इस कार्यक्रम को सुनने के लिए बेताब हैं। 

इस सम्बंध में शायर अबू शहमा ‘‘मुगलसरायवी’’ ने बताया कि मेरी शायरी को सुनकर नेशनल डी.डी. उर्दू चैनल के अधिकरियो द्वारा फोन आया कि आपको दिल्ली आना पड़ेगा, नेशनल डी.डी. उर्दू चैनल पर हमारा हर हफ्ते ‘‘कवि हाजिर है’’ प्रोग्राम आता हैं, जिसमें आपको आना हैं। 

जिसका 10 जनवरी को दिल्ली में सुटिंग हुआ और अब 3 फरवरी व 4 फरवरी को प्रसारण होगा। यह हमारे लिए गर्व की बात हैं कि इतने बड़े चैनल पर मेरा प्रोग्राम आयेगा।

विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने केलिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |