विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत की दो दिवसीय बैठक प्रयागराज में संपन्न

विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत की दो दिवसीय बैठक प्रयागराज में संपन्न

विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संयोजक बृजेंद्र जी ने विश्व हिंदू परिषद के दो दिवसीय विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिहाद जैसी चुनौतियों का अधिवक्ता समाज डटकर सामना करें | 

विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ काशी प्रांत की दो दिवसीय बैठक प्रयागराज में संपन्न

जिहाद जैसी चुनौतियों का डटकर सामना करें अधिवक्ता : क्षेत्र संयोजक विजेंद्र जी विधि प्रकोष्ठ 

प्रयागराज | विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संयोजक बृजेंद्र जी ने माघ मेला क्षेत्र में परेड ग्राउंड स्थित विश्व हिंदू परिषद के शहर में दो दिवसीय विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिहाद जैसी चुनौतियों का अधिवक्ता समाज डटकर सामना करें | 

उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार ईसाई एवं इस्लाम चरमपंथियों द्वारा हिंदुस्तान में दलित आदिवासियों एवं पिछड़े वर्गों में लव जिहाद, धर्मांतरण ,भूमि जिहाद, व्यवसाय जिहाद एवं गौरक्षा ,मंदिर मुक्ति विषयों पर लगातार कट्टरपंथियों द्वारा संयोजित तरीके से प्रहार किया जा रहा है, उसे रोकने के लिए अधिवक्ता समूह ही है जो विधिक और संगठित तरीके से नियंत्रित कर सकता है | 

 इसके लिए हमें तहसील, जिला, उच्च न्यायालय स्तर पर अधिवक्ताओं और सशक्त कमेटियों का गठन और विस्तार शीघ्रता से करना होगा |  इसके लिए क्षेत्र के संयोजक ने 15 दिनों के अंदर सभी तहसीलों में टीम का गठन इसमें सर्व समाज की सहभागिता सुनिश्चित हो | 

जिला एवं प्रान्त कमेटियों द्वारा 15 दिन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उसकी नियमित मानिरीटिंग आवश्यक है | आगामी तीन माह में प्रयागराज या काशी प्रांत में की बैठक का आयोजन कर उसमें सभी तहसीलों और जिला कमेटी से भागीदारी सुनिश्चित की जाए | 

 इस अवसर पर काशी प्रांत विधि प्रकोष्ठ संयोजक अरविंद मिश्रा ने सभी तहसीलों की गठन की वास्तविक स्थिति सबके समझ रखी  और जिन तहसीलों में गठन अधूरा था वहां नई जिम्मेदारी दी गई | साथ ही माननीय उच्च न्यायालय टोली में आगामी 1 माह के अंदर 30 अधिवक्ताओं का टीम खड़ा करने का संकल्प व्यक्त किया गया | 

इससे पूर्व संयुक्त समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रान्त संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद नितिन ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के सभी आयाम संगठनों को आपसी समायोजन और समन्यव बनाकर कार्य करना होगा ताकि हम जिहादियों से डटकर मुकाबला कर सकते हैं | 

इसी मौके पर अन्य प्रमुख लोगों में बृजेश प्रताप सिंह सह संयोजक काशी प्रान्त ,ओम प्रकाश सिंह सह संयोजक काशी प्रांत, एडवोकेट अरविंद कुमार भारद्वाज, विनय पांडे, वीरेंद्र राजभर, कंचन सरोज, सुभाष सोनी, रोशनी आदि रहे | इस कार्यक्रम में काशी प्रांत के वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर ,कौशांबी, अमेठी, प्रयागराज, चंदौली और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के टोली के संयोजक अपनी टीमों के साथ प्रतिभा किया तथा अपने-अपने जनपद के संगठन विस्तार और साथ ही आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.