कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को देलहुपुर से प्रयागराज होते हुए प्रतापगढ़ सीमा पर पहुंची |
प्रतापगढ़, पूर्वाचल न्यूज़ प्रिंट। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को देलहुपुर से प्रयागराज होते हुए प्रतापगढ़ सीमा पर पहुंची। शहर से होते हुए वह जिले के लालगंज विधानसभा रामपुरखास पहुंचे।
उन्होंने लालगंज की जनता को संबोधित किया. राहुल गांधी ने राष्ट्रीय नीतियों की खामियां गिनाते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में 50 फीसदी पिछड़ी जातियां और 15 फीसदी दलित रहते हैं. भारत में आदिवासियों की संख्या आठ प्रतिशत है. मोदी सरकार आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के अधिकारों को खत्म करने का काम कर रही है. 73% आबादी के अधिकारों के साथ अन्याय हो रहा है|
समर्थक ने थमाई बिल्ली, राहुल ने दुलार किया
स्टेशन रोड निवासी राहुल गांधी के समर्थक अख्तर अपनी पालतू बिल्ली को लेकर शहर के निर्मल तिराहा पहुंचे. जैसे ही राहुल का काफिला जंक्शन के पास पहुंचा, कांग्रेस के झंडे लहराए गए और जिंदाबाद के नारे लगाए गए। फैन को बिल्ली को लेकर उत्साहित देख राहुल ने गाड़ी रोक दी |
वे बिल्ली को चलती जीप में रखा और उसे सहलाया। इस दौरान अख्तर भी राहुल की जीप में बैठे रहे. राहुल की इस हरकत से अख्तर चकराते नजर आए. कहा कि राहुल गांधी ने उनके दिल को छू लिया |