जिले को विकास के पथ पर अग्रसर करने हेतु DM निखिल टी. फंडे द्वारा एक सार्थक प्रयास शुरू किया गया है | उन्होंने कहा कि फिल्मांकन की अनुमति देने में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए |
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे |
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में फिल्म प्रोत्साहन एवं सुविधा समिति की बैठक हुई संपन्न
चंदौली| जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में गठित फिल्म प्रोत्साहन एवं सुविधा समिति की बैठक पीडीडीयू नगर के तहसील सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्णय लिया कि फिल्म निर्माण प्रक्रिया (फिल्मांकन) को और अधिक गतिशील एवं सरल बनाने के लिए संबंधित सभी विभाग एवं प्रबंधक आपस में समन्वय स्थापित कर संबंधित कार्य (एनओसी) सुनिश्चित करें. फिल्मांकन की अनुमति देने में किसी भी विभाग की ओर से अनावश्यक विलंब नहीं किया जाना चाहिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने फैसला सुनाया कि जो भी फिल्म निर्माता जिले में शूटिंग करना चाहता है, उसे अनावश्यक प्रक्रियाओं में उलझाए बिना नियमानुसार अनुमति दी जाएगी |
जिलाधिकारी ने फिल्म निर्माताओं को निर्देशित किया कि चलो चंदौली विकास समिति के पास पूर्व में निर्धारित नियमों के अनुरूप निर्धारित शुल्क लेकर जमा की गई धनराशि न ली जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया से ही जिले में फिल्म निर्माण प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा |
आज फिल्म प्रमोशन & फैसिलिटेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई।फिल्म निर्माण प्रक्रिया को और भी गतिशील तथा सरल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @InfoDeptUP @FilmBandhuUP pic.twitter.com/A9nwg3Y9gI
— DM CHANDAULI (@dmchandauli) February 3, 2024
निर्धारित शुल्क एवं नियमों का अनुपालन ,ये तो करना ही पड़ेगा. उन्होंने अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं जिला सूचना अधिकारी को सभी नियमों पर सावधानीपूर्वक विचार कर नियम निर्धारित करने के भी निर्देश दिये।
इस दौरान जिला सूचना पदाधिकारी ने बताया कि हाल ही में फिल्म दंश के फिल्मांकन की अनुमति मिल गयी है | वहीं एक आवेदन अभी प्रक्रिया में है |
बैठक के दौरान अपर जिला जज केएस पांडे, जिला पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, जिला सूचना अधिकारी प्रवीण मालवीय, पीडीडीयू नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।