विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के संयोजक बनें अरविंद कुमार भारद्वाज

विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के संयोजक बनें अरविंद कुमार भारद्वाज

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता अरविंद कुमार भारद्वाज को विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद का तत्काल प्रभाव से संयोजक नियुक्त किये होने पर अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया |
 
विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के संयोजक बनें अरविंद कुमार भारद्वाज
विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के संयोजक बनें अरविंद कुमार भारद्वाज

मुख्य बातें :

➧ बार-बेंच व सरकार में उनके प्रतिनिधित्व पर करेंगे कार्य,अपनी टीम के साथ न्यायालय के समक्ष वादों एवं जनहित याचिकाओं द्वारा उसके निस्तारण का भी करेंगे प्रयास  

➧ विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक विजेंद्र सिंह ने लखनऊ में हुई बैठक के बाद की उन्हें संयोजक बनाने की किया घोषणा  

➧ सह-संयोजक के पद पर अखिलेश शुक्ला और श्रीमती कविता तोमर की भी की गयी नियुक्ति, अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत किया

प्रयागराज / लखनऊ | विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्र संयोजक विजेंद्र सिंह ने लखनऊ में हुई बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए घोषणा किया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता अरविंद कुमार भारद्वाज को विश्व हिंदू परिषद विधि प्रकोष्ठ उच्च न्यायालय इलाहाबाद का तत्काल प्रभाव से संयोजक नियुक्त किया जाता है | इसके साथ ही सहसंयोजक के पद पर अखिलेश शुक्ला और श्रीमती कविता तोमर को नियुक्ति की गयी है | 

अरविंद भारद्वाज संयोजक के पद पर रहते हुए संगठन की तरफ से माननीय उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और बार-बेंच व सरकार में उनके प्रतिनिधित्व पर कार्य करेंगे तथा सामाजिक समस्याओं, समाज के ज्वलंत मुद्दों के निराकरण हेतु अपनी टीम के साथ न्यायालय के समक्ष वादों एवं जनहित याचिकाओं द्वारा उसके निस्तारण का भी प्रयास करेंगे | 

श्री भारद्वाज एक कुशल अधिवक्ता के तौर पर पिछले 20 वर्षों से कई सामाजिक मंचों पर सक्रिय हैं | इन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण में सहयोग हेतु ' पावर ऑफ जस्टिस ' मासिक विधिक पत्रिका की स्थापना व प्रकाशन 2019 से शुरू किया और साथ ही महिला अधिकताओं के सशक्तिकरण हेतु LAWFI (लीगल अवेयरनेस वूमेंस फॉर्म ऑफ इंडिया),भारत का विधिक जागरूकता मंच की स्थापना 2006 में की थी, जो सतत सक्रिय है |  इससे पहले भी अरविंद भारद्वाज ने पतंजलि योग समिति, भारत सम्मान ट्रस्ट व आसाराम बापू ट्रस्ट में बतौर विधिक सलाहकार के रूप में कार्य करते आ रहे हैं | 

माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में विधिक मुद्दों पर कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन उनके द्वारा बराबर होता रहा है |  इनके संयोजक नियुक्त होने पर काशी प्रांत संयोजक अरविंद मिश्रा सहसंयोजक बृजेंद्र प्रताप सिंह ओपी सिंह, उच्च न्यायालय के सैकड़ों अधिवक्ताओं द्वारा माला फूल पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया | 

स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से वीरेंद्र सिंह राजभर, विनय पांडे, कंचन सरोज, आशीष पाल , संदीप शर्मा, अविनाश गौतम, अशोक गुप्ता, ताराचंद्र कौशल, प्रीति पांडे, रोशनी, कमलेश राजभर आदि रहे | 

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.