राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज में शनिवार रात सीएम फ्लीट में शामिल पुलिस की एंटी डेमो जीप से हुए हादसे के मामले में सरकारी जीप संख्या यूपी-32 बीजी-9058 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के अर्जुनगंज में शनिवार रात सीएम फ्लीट में शामिल पुलिस की एंटी डेमो जीप से हुए हादसे के मामले में सरकारी जीप संख्या यूपी-32 बीजी-9058 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार हादसे में मृत प्रिया के पिता संतोष कुमार ने मामला दर्ज कराया है. कैंट थाने में संतोष कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई, सड़क हादसा शनिवार रात कैंट के अर्जुनगंज में हुआ।