रैथा गाँव के सामने कमालपुर धीना रोड पर बाइक सवार ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी | पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया |
![]() | |
|
➧सूचना मिलते ही भैंसा के ग्रामीण, परिजन धीना थाने पहुंचे
➧घायल सहेन्द्र राजभर को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया
By Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जनपद के धीना थाना क्षेत्र के रैथा गाँव के सामने कमालपुर धीना रोड पर बाइक सवार ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर बाइक चालक की मौके पर ही मौत पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल गया |उसे चंदौली से वाराणसी रेफर कर दिया गया |
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने अपने साधन से घायल ब्यक्ति को कमालपुर अस्पताल भेंजा जहाँ हालत गंभीर होने पर सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल चंदौली भेंज शव और बाइक को कब्जे में लेकर धीना थाने ले आकर अग्रिम कार्यवाही में लग गयी |
धीना थाना क्षेत्र के भैंसा गाँव निवासी मुकेश कुमार राय उर्फ़ राजू पुत्र स्व योगेंद्र राय 35वर्ष अपनी बजाज यक्स बी यू पी 67D9690से सहेन्द्र राजभर पुत्र जगपति राजभर 55वर्ष को बैठाकर दोपहर शुक्रवार को धीना से कमालपुर जा रहे थे |
जैसे ही रैथा गाँव के सामने पहुंचे कि कमालपुर की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली में जाकर जोरदार टक्कर मार दिये, जिससे बाइक चालक मुकेश की मौके पर ही मौत हो गयी सहेन्द्र राजभर बुरी तरह घायल हो गया |उसे चंदौली से वाराणसी रेफर कर दिया गया |
ग्रामीणों की सूचना पर उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी चौकी इंचार्ज कमालपुर सतीश प्रकाश दल बल मौके पर पहुंचकर घायल सहेन्द्र को पुलिस गाड़ी सेकमालपुर अस्पताल भेंजवाया हालत गंभीर होने पर सरकारी एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय चंदौली भेंज शव, क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया |
वीडिओ : पुलिस हॉस्पिटल ले जाने के लिए गाड़ी में रखते हुए
उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी ने बताया कि मृत के जेब में मिले कार्ड व डायरी से इन लोगों की पहचान भैंसा गाँव निवासी मुकेश राय ,सहेन्द्र राजभर के रूप में हुई |मृत मुकेश के पत्नी रिंकू देवी की की मृत्यु चार साल पूर्व हो चुकी है दो लड़के किशन 10वर्ष, नंद 5वर्ष हैं |जिनका आज बर्थडे था और कुछ समान हेतु कमालपुर जा रहे थे |
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार मुकेश बाइक को पुरे रोड में लहराते हुवे तेजरफ्तार और आवाज में चल रहे थे सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली चालक ने इनकी हरकत देख ट्रैक्टर अपने बायीं ओर पटरी पर जैसे ही मोड़ा कि मुकेश ने अपनी बाइक को ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी |जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी |पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेंज दिया |
घटना की सूचना पर पूर्व प्रधान संतोष राय के छोटे भाई विजय बहादुर राय अन्य परिजन धीना थाने पहुंच गये |घायल सहेन्द्र राजभर को चंदौली से वाराणसी रेफर कर दिया गया |