मानवता की सेवा और सहयोग ही ईश्वर की है सेवा : एसपी चंदौली

मानवता की सेवा और सहयोग ही ईश्वर की है सेवा : एसपी चंदौली

पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में रविवार को चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू की सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

मानवता की सेवा और सहयोग ही ईश्वर की है सेवा : एसपी चंदौली


मुख्य बातें :-

सकलडीहा में एसपी के निर्देश पर लगा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
 मुख्य अतिथि डॉ.अनिल कुमार एसपी चंदौली ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ  
➧ रक्तदान शिविर में 105 ने कराया रजिस्ट्रेशन और 85 ने किया रक्तदान

सकलडीहाए, चंदौली | पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में रविवार को चिकित्सा विज्ञान संस्थान बीएचयू की सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अनिल कुमार पुलिस एसपी चंदौली ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। 

मानवता की सेवा और सहयोग ही ईश्वर की है सेवा : एसपी चंदौली
रक्तदान शिविर में सकलडीहा सर्किल के सभी थाने के पुलिस कर्मी, व्यापारी, समाजसेवी और मिडिया के लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर 105 लोगों ने रजिस्टे्रशन कराया। 85 लोगों ने रक्तदान दिया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नर सेवा नारायण की सेवा होता है। क्योंकि मानवा की सेवा और सहयोग से सच्ची आध्यात्मिक सुख व प्रेम की अनुभूति होता है। विपरीत स्थिती में इंसान की सेवा पुनित कार्य है। वहीं ब्लॉक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन की इस तरह का पहल मानव समाज के लिये एक मिसाल है। 

मानवता की सेवा और सहयोग ही ईश्वर की है सेवा : एसपी चंदौली

सीओ रघुराज, अनिरूद्ध सिंह और राजेश कुमार राय ने लोगों को रक्तदान महादान में शामिल होने की अपील किया। अंत में बीएचयू के डॉ. बाबूनंदन सिंह और आशुतोष ने कहा कि दुनिया में सबका प्रोडेक्शन हो सकता है। लेकिन खून और मिट्टी का प्रोडेक्शन नहीं हो सकता है। इसलिये आपका एक सहयोय लोगों का जीवन बचाता है। 
इस मौके पर कोतवाल राजीव कुमार सिंह, एसओ बलुआ विनोद मिश्रा,  प्रशांत सिंह, महिला दरोगा मीरा यादव, संजय सिंह,व्यापारी नेता केके सोनी, दिलीप गुप्ता, प्रधान अमित सिंह, संतोष यादव, जेपी चौहान, सतीश चन्द्र, रामसिंह मौर्य,अश्वनी श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे।

रक्तदाता पुलिस के बनेंगे पुलिस मित्र

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर में सहयोग करने वाले सभी पुलिस कर्मियों  को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा अन्य सहयोग करने वाले व्यापारी ,समाजसेवी पुलिस मित्र बनाये जायेंगे। जो सदैव पुलिस के साथ एक दूसरे का सहयोग करेंगे और पुलिस सहयोग मिलता रहेगा।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.