Chandauli News : एसपी ने कई निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का किया स्थानांतरण
Harvansh Patel2/06/2024 08:29:00 pm
एसपी अनिल कुमार ने 13 उपनिरीक्षक व 3 निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है ।
चंदौली। एसपी अनिल कुमार ने 13 उपनिरीक्षक व 3 निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है । जिसमें निरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध थाना मुगलसराय निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्रा को पुलिस लाइन से अतिरिक्त निरीक्षक थाना मुगलसराय,निरीक्षक सैयद हुसैन मुतंजर को निरीक्षक अपराध थाना मुगलसराय से निरीक्षक अपराध थाना बलुआ,उप निरीक्षक संजय कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कस्बा थाना इलिया,उप निरीक्षक दीपक कुमार को प्रभारी एंटी रोमियो से चौकी प्रभारी रामपुर थाना कंदवा, उपनिरीक्षक वरूणन्द्र कुमार राय को चौकी प्रभारी कस्बा थाना इलिया से थाना कंदवा, उप निरीक्षक मिथिलेश राय को चौकी प्रभारी रामपुर थाना कंदवा से थाना इलिया, उपनिरीक्षक जमीलउद्दीन खां को थाना सैयदराजा से थाना बलुआ,उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से साइबर सेल,उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह को साइबर सेल से उप निरीक्षक थाना बलुआ,उप निरीक्षक मुकेश तिवारी को उप निरीक्षक थाना अलीनगर से प्रभारी चुनाव सेल,उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना सैयदराजा,उप निरीक्षक शिवधनी यादव को थाना सैयदराजा से थाना चकरघट्टा,उप निरीक्षक गणेश राम थाना सकलडीहा का स्वास्थ्य कारणों से पुलिस लाइन से थाना सकलडीहा किया गया स्थानांतरण निरस्त हुआ,बलिराम यादव को थाना चकिया से पुलिस लाइन स्वास्थ्य कारणों से किया गया, श्रीमती रीता देवी को थाना सैयदराजा से थाना मुगलसराय भेजा गया।