राजधानी में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है | इस चार्जशीट में कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है |
लखनऊ, पूर्वाचल न्यूज प्रिंट । राजधानी में संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है | मिली जानकारी के मुताबिक इस चार्जशीट में कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है | सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी शूटर विजय यादव ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने बद्दो की फोटो पहचानकर मरने वाली जीवा को सुपारी दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस शिकायत दर्ज कर बद्दो की तलाश कर रही है |
गौरतलब है कि पुलिस को काफी समय से अपराधी बदन सिंह बद्दो की तलाश थी. उस पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. बता दें कि साल 2019 में बद्दो पुलिस हिरासत से फरार हो गया था और फिलहाल उसके विदेश में होने की संभावना है. पूछताछ के दौरान विजय ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात बद्दो से नेपाल में हुई थी जहां उसे जीवा की हत्या की सुपारी मिली थी |
आपको बता दें कि संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की लखनऊ जिला कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी. वकीलों की वेशभूषा में आए हत्यारों ने उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। शूटर विजय यादव को मौके पर ही पकड़ लिया गया. इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था |