जिला उद्योग बंधु व जीoआईoएसo मे हस्ताक्षरित MOU के क्रियान्वयन की बैठक में समस्याओं के त्वरित समाधान पर बल दिया गया |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मेंगुरुवार को देर शाम संपन्न हुई। बैठक के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों को अन्यत्र खड़े करने के संबंध में उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया की अब वाहन अन्यत्र खड़ा करने की समस्या का समाधान हो चुका है।
औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज 2 की सड़कों के निर्माण कराए जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उद्यमियों से जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया की सड़क का कार्य पूर्ण हो चुका है पटरी का कार्य पूर्ण नही है जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द पटरी का कार्य पूर्ण करने को संबंधित को निर्देशित किया।
उद्यमीयो द्वारा अवगत कराया गया की कुछ सड़के क्षतिग्रत हो चुकी है जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मरम्मत कार्य हेतु निर्देशित किया। उद्यमियों के विद्युत संबंधी समस्या जहां पे ट्रांसफार्मर की खराबी की वजह लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण ट्राली ट्रांसफार्मर के माध्यम से कराई गई है वहा पर जल्द से स्थाई ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक माहौल को अनुकूल बनाए रखने के दृष्टिगत इंडस्ट्रियल एरिया में विद्युत की निर्बाध व्यवस्था,सुरक्षा,साफ- सफाई के साथ ही सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे। उद्यमियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित हो।
किसी भी उद्यमी को अनावश्यक परेशान न होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में औद्योगिक विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करना शासन की महत्वपूर्ण प्राथमिकता में है। अतः बैठक में उद्यमियों की जो भी विषय या समस्याऐं आती हैं उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।
जीoआईoएसo मे हस्ताक्षरित MOU के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को जनपद में निवेशकों की हर सम्भव सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होंने ने कहा की जनपद में निवेश कर रहे सभी निवेशक बंधुओ का स्वागत है।किसी निवेशक बंधु को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न हो रही हो तो हमे अवगत कराए ।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में निवेश की अपार संभावनाएं है। आप चाहे जिस क्षेत्र में निवेश करना चाहे आप लोगो का हर सम्भव सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री एसoएनo श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग, विद्युत विभाग,,पुलिस विभाग, रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, डीएस मिश्रा सहित अन्य प्रमुख उद्यमीगण व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।