एक से अधिक आंसर मार्क करने पर होगा गलत उत्तर। OMR शीट पर गोला भरने के बाद मिटाएं नहीं। OMR शीट पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट का करें इस्तेमाल। हर सही उत्तर पर मिलेंगे 2 और गलत उत्तर पर कटेंगे 0.5 अंक, इन 4 विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न।
मुख्य बातें :-
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार, 17 फरवरी से
UPPRPB ने जारी किए निर्देश
पेपर लीक और अन्य अफवाहों पर न दें ध्यान
एजुकेशन न्यूज , नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी 2024 को राज्यभर में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर करवाया जाएगा। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 13 फरवरी 2024 को जारी कर दिए गए।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किये गए हैं। अभ्यर्थी हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यह एग्जाम 50 प्रश्नों और 300 अंकों का होगा । कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा UPPRPB द्वारा 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड uppbpb.gov.in पर भी कर सकते हैं ।