अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चिकित्सालय मेन गेट की तरफ व्यक्तियों के पास पहुंचे तो पुलिस को देख कर तीनों व्यक्ति भागने का प्रयास किये, जिन्हे पुलिस फोर्स ने पकड़ लिया।
▶️आपसी रंजिश को लेकर कुछ दिन पूर्व दवा व्यवसायी के उपर किये थे हमला
▶️थाना कोलवाली चन्दौली पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर किया गिरफ्तार
▶️ चेकिंग के दौरान भगाने का असफल प्रयास
By - Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद चन्दौली में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में थाना कोतवाली चन्दौली कि पुलिस टीम को मुखबीर सूचना मिली कि मु0अ0सं0 45/2024 धारा 147/148/149/323/504/506/452/307 से सम्बन्धित अभियुक्तगण जिला चिकित्सालय प0क0पति त्रिपाठी के मेन गेट पर सड़क पर खड़े है, यदि जल्दी की जाए तो पकडे जा सकते है ।
मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके तत्काल उ0नि0 शिव बाबू यादव द्वारा उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिंह को जरिए मो0फोन मय पुलिस फोर्स के साथ बुलाकर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चिकित्सालय मेन गेट की तरफ व्यक्तियो के पास पहुंचे तो पुलिस वालो को देख कर तीनो व्यक्ति भागने का प्रयास किये जिन्हे पुलिस फोर्स द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. भोला सिंह पुत्र स्व0 रामानन्द सिंह
2. विजय शंकर सिंह पुत्र स्व0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह निवासीगण ग्राम बिछिया खुर्द थाना चन्दौली जनपद चन्दौली 3. राकेश पाण्डेय पुत्र स्व0 रामा पाण्डेय निवासी वार्ड न0 10 गौतम नगर थाना चन्दौली व जिला चन्दौलीविवरण
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
मु0अ0सं0 45/2024 धारा 147/148/149/323/504/506/452/307
गिरफ्तारी का स्थान
जिला चिकित्सालय प0क0पति त्रिपाठी का मेन गेट
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 शिवबाबू यादव
उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिंह
का0 छोटेलाल यादव
हे0का0 रविशंकर प्रसाद
हे0का0 सहजानन्द चौधरी शामिल रहे |