17 जातियों को मिले एससी आरक्षण: गोपाल बिंद

17 जातियों को मिले एससी आरक्षण: गोपाल बिंद

बिंद समाज सहित 17 जातियों के लोगों को शीघ्र अनुसूचित जाति में आरक्षण दिया जाए। यदि उन्हें एससी में शामिल नहीं किया गया तो इसके लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा।

17 जातियों को मिले एससी आरक्षण: गोपाल बिंद

चन्दौली। बिंद समाज सहित 17 जातियों के लोगों को शीघ्र अनुसूचित जाति में आरक्षण दिया जाए। यदि उन्हें एससी में शामिल नहीं किया गया तो इसके लिए सड़क से संसद तक संघर्ष किया जाएगा। उक्त बातें लोकसभा सभा चुनाव के निर्दल प्रत्याशी  गोपाल बिंद ने गुरुवार को गोधना हाइवे चौराहा के समीप स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

उन्होने धीवर, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, बिन्द, निषाद, कुम्हार, प्रजापति आदि जातियों को अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं मिलने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई। साथ ही इसी प्रमुख मुद्दे सहित अन्य मुद्दों के साथ लोकसभा चुनाव में उतरने का निर्णय लिया है। कहा कि 1994 से लेकर आज तक सभी प्रदेश सरकारों में केंद्र सरकारों व विभिन्न संस्थाओं ने उक्त 17 जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की दलील की है। 

इसके बावजूद भी आज तक इन जातियों का अनुसूचित जाति का आरक्षण नहीं मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उम्मीद थी कि आरक्षण मिल जाएगा। क्योंकि इस समाज ने शत प्रतिशत मतदान भाजपा के पक्ष में किया है। इसके बावजूद भाजपा सरकार के द्वारा समाज को आरक्षण नहीं दिया गया। प्रदेश की कई लोकसभा सीटों पर इस समाज का बाहुल्य है।

 जहां से प्रतिनिधि भी चुने गए। लेकिन किसी ने इन 17 जातियों के आरक्षण की वकालत आज तक नहीं की। इसलिए समाज में काफी रोष है। इन जातियों को आरक्षण के साथ ही रोजगार की उपलब्धता व चन्दौली का विकास उनकी प्राथमिकता है।

सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories, follow: News in Hindi-👉 Facebook 👉Twitter 👉 Instagram 👉 Teligram👉Google News. पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |