यूपी की राजधानी लखनऊ के पास इटौंजा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 27 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए |
लखनऊ, पूर्वाचल न्यूज प्रिंट। राजधानी लखनऊ के पास इटौंजा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 27 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए | मिली जानकारी के मुताबिक, यह रकम नागपुर के कारोबारी कपिल आहूजा की बताई जा रही है । ये पैसे स्विफ्ट डिजायर कार में रखे हुए थे |
पुलिस ने कारोबारी से पैसों से संबंधित दस्तावेज मांगे, जिसे वह अभी तक पेश नहीं कर सका है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग के आदेश पर पुलिस ने यह रकम पहले ही जब्त कर ली है | गौरतलब है कि चुनावी आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रशासन लगातार ऐसे कदम उठा रहा है|