लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने सघन चेकिग अभियान चलाया।
मुख्य बातें
➧ चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए चन्दौली पुलिस व प्रशासन ने कस ली है कमर
➧ अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
➧ थाना मुगलसराय व थाना अलीनगर कि संयुक्त टीम के साथ मिल कर उतारे वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्में व चुनावी प्रचार पोस्टर
➧ बिना नंबर ,त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों पर इस अभियान में विशेष ध्यान दिया गया तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अपनायी गयी
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print
लोकसभा चुनाव- 2024 के मद्देनजर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम पुलिस ने सघन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान कागजातों के अभाव में वाहनों का चालान किया गया। साथ ही वाहनो के शीशे पर लगी काली फिल्में व चुनावी गाड़ियों पर लगे प्रचार पोस्टर भी उतारी गईं।
आगामी चुनाव को लेकर प्रशासन सक्रिय है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में कहीं से भी कोई चुनाव के समय अराजकता फैलाने की कोशिश ना करें। अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह कोतवाली मुगलसराय प्रभारी विजय बहादुर सिंह व थाना अलीनगर प्रभारी अलीनगर के संयुक्त टीम द्वारा चकिया तिराहा पर वाहन चेकिग अभियान चलाया गया।
इस चेकिग के क्रम में 45 दो पहिया वाहनों के कागजात सही नहीं पाए जाने पर उनका चालान कर दिया गया। विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान तथा सड़क सुरक्षा की अहमियत बताते हुए आगे से वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने एवं यातायात नियमों के पालन करने की सख्त हिदायत दी गयी ।
इसी के साथ इस वाहन चेकिग अभियान में इधर से उधर आने व जाने वाले 20 चार पहिया वाहन पर लगी हुई काली फिल्म को हटाने के बाद उन्हें यह सख्त निर्देश दिया गया कि लोकसभा चुनाव में वाहन चालक अपने वाहनों पर काली फिल्म का प्रयोग ना करें।
इसके बाद चेकिग अभियान में 10 चार पहिया वाहन पर लगे चुनावी पोस्टर को भी हटाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री विनय कुमार सिंह ने अपनी टीम को यह सख्त निर्देश दिया कि सभी वाहनों के डिग्रियों एवं कहां से कहां जा रहे हैं ड्राइवरी लाइसेंस व अन्य कागज का विधिपूर्वक जांच करें यदि इसमें कोई भी कमी पाई जाती है तो इनके विरुद्ध उचित कार्यवाही करें।
इस विशेष चेकिग अभियान में जांच को लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि चुनाव को सकुशल पूर्वक संपन्न कराने हेतु यह विशेष अभियान चल रहा है।