अबकी बार आपका आशीर्वाद मिला तो चंदौली का नाम और ऊँचा करूंगा :डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय

अबकी बार आपका आशीर्वाद मिला तो चंदौली का नाम और ऊँचा करूंगा :डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय

चंदौली सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने कहा कि मेरा 10 वर्ष का कार्यकाल चंदौली को विकास की उचाईयों तक पहुंचाया है । अभी कुछ विकास कार्य करने शेष रह गए |


पिपरी में जनसभा को सम्बोधित करते डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |/ Purvanchal News Print
 
चंदौली सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय ने आज शनिवार को सैयदराजा विधानसभा के पिपरी गांव स्थित बाबा दुःख हरननाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद बगल में  मंदिर परिसर के प्रांगण में आयोजित जनसभा व भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने सम्बोधन में कहा कि मेरा 10 वर्ष का कार्यकाल चंदौली को विकास की उचाईयों तक पहुंचाया है ।

अभी कुछ विकास कार्यकरने शेष रह गए वह भी इस बारअगर आप सबका आशीर्वाद मिला तो पूरा हो जाएगा।आगे कहा की इस बार आप लोगो का आशीर्वाद मिला तो चंदौली का नाम विकास की उचाईयो पर पहुचाया जाएगा।आप लोग किसी के बहकावे में न आये मोदी व योगी के विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाए।

बाबा दुखहरण नाथ मंदिर पिपरी में माथा टेकते सांसद व मंत्री डॉ महेन्द्रनाथ पांडेय


वही सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा की कार्यकर्ता अपना बूथ 370 वोट से जिताएगातो उस बूथ गाँव को 21 लाख रुपयेविकास के लिए अपने निधि से देने का काम करेंगे।उनके इस कथन से कार्यकर्ताओं में होड़ लग गयी अपना बूथ जितना ज्यादासे ज्यादा वोट से जिताये।

आगे उन्होंने प्रदेश  व देश की सरकार की तमाम योजनाओं से अवगत कराया ।कहा अबकी बार 400 पार फिर मोदी सरकारको बनाना है।


इस अवसर पर पंकज शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि भैंसउर, ,राजेश सिंह ,सर्वेश कुशवाहा, जितेंद्र पांडेय,डॉ रामप्रताप राय,सजय मौर्य,निधि खरवार ग्राम प्रधान, बन्धु राम ,रमेश रायराजेश तिवारी, अलोक राय सहित अन्यकाफ़ी लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्तोष बिंद एव संचालन डॉ हरेंद्रकुमार राय द्व|रा किया गया

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |