अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सकलडीहा का औचक निरीक्षण कर जनसुनवाई रजिस्टर, थाना कार्यालय, मालखाना, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया |
अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सकलडीहा रहे उपस्थित
By-Diwakar Rai /Purvanchal News Print / ब्यूरो चीफ चंदौली
अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह द्वारा थाना सकलडीहा का 21मार्च को औचक निरीक्षण कर जनसुनवाई रजिस्टर, थाना कार्यालय, भोजनालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बैरक, शौचालय, हवालात का निरीक्षण किया गया:-
➡ थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।➡ थाना कार्यालय में सभी अभिलेखों का अवलोकन किया गया।➡जनसुनवाई रजिस्टर में दर्ज शिकायतों का निरीक्षण किया गया।➡ थाना परिसर में खड़े वाहनों को अपराध के क्रमानुसार खड़ी कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया।➡ मालखाने का निरीक्षण कर मालखाना मुहर्रिर को माल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।➡थाना समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण करने हेतु थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को निर्देशित किया