अलीनगर थानाक्षेत्र के मटकुट्टा रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 35 वर्षीय पुरुष संग 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी
चंदौली | अलीनगर थानाक्षेत्र के मटकुट्टा रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे ट्रैक पर एक लगभग 35 वर्षीय पुरुष संग 30 वर्षीय महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। दोनों के सर धड़ से अलग है। यह अनुमान लगाया जा रहा है की रेल गाड़ी से कट कर दोनो की मृत्यु हुई हो गयी है । वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे लोगों ने एक महिला व एक पुरुष के क्षत विक्षत शव देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों ने तत्काल अलीनगर पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझ गयी है |
पुलिस ने पंचमामे के उपरांत शव जिला मोर्चरी पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया । इस संबंध में अलीनगर प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच की है। दोनों का शव धड़ से अलग है।पुरुष के शव पर भूरे रंग की शर्ट व आसमानी पैंट तथा महिला ने पीले रंग की साड़ी व लाल रंग की शॉल ओढ़ रखी थी। महिला शादी शुदा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।