शनिवार की रात बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी स्थित टेढ़ी-मेढ़ी पुलिया में कार पलट जाने से 30 वर्षीय हवलदार कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी |
चंदौली | जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी में शनिवार की रात बिना छड़ के टेढ़ी पुलिया में कार पलट जाने से 30 वर्षीय हवलदार कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी से गाड़ी हटवाकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कार का चालक सकलडीहा थाना क्षेत्र के बरठी गांव निवासी रामबृक्ष राम का पुत्र हवलदार कुमार प्राइवेट में दूसरी कार चला रहा था। शनिवार को वह अपने दूल्हे को क्षेत्र में आई बारात में छोड़कर रिश्तेदार के घर चला गया। महुअर में. कैथी में बिना जंगले वाली टेढ़ी पुलिया पर जंगला न होने के कारण चालक ने वाहन को नहर में पलट दिया। कार के चारों पहिये ऊपर हो गये। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चालक की तुरंत घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर बलुआ पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से जेसीबी से कार को सीधा कर उसमें से चालक के शव को निकाला. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कैथी में बिना सरिया वाले मैनहोल से गिरकर दर्जनों लोग घायल हो गये. अचानक वाहन आने पर यहां पहुंचने वाले लोगों को पता भी नहीं चलता। कई बार क्षेत्रवासियों द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं हुआ। इससे लोगों में आक्रोश है.