तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे ।
तारापुर रेलवे क्रासिंग पर व्यापारी को गोली मारने की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश
घटना में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे ।
बता दें कि पहली मार्च 2024 की रात्रि में थाना अलीनगर क्षेत्र के तारापुर रेलवे क्रासिंग के पास शाम के करीब 08 बजे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को उस वक्त गोली मारकर घायल कर दिया गया था जब वह बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे । इस सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 29/24 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
घटना गिरफ्तारी के संबंध में वक्तब्य देते क्षेत्राधिकारी पी डी डी यू नगर अनिरुद्ध सिंह
डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली द्वारा उक्त अपराध में शामिल अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व अभियोग के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर व प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल के नेतृत्व में स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम जो लगातार धरातलीय व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन में लगी थी को उल्लेखनीय कामयाबी उस समय प्राप्त हुई |
जब मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में शामिल दो शातिर अपराधियों शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा तथा अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू निवासीगण ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर को 04 मार्च को शाम करीब 19.30 बजे अभियुक्त उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर जहां से इकट्ठा होकर कहीं भागने की फिराक में थे गिरफ्तार किया गया है ।
अभियुक्तगण की निशानदेही पर ही शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू उपरोक्त के ग्राम कनेरा स्थित घर से घटना में प्रयुक्त नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर का बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूछताछ करने पर उपरोक्त दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया गया है कि – शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा निवासी ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर चन्दौली का ज्ञान प्रकाश मिश्र पुत्र स्व0 केवल मिश्र निवासी ग्राम महादेवपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के साथ गांव की पुरानी रंजीश चली आ रही थी जिसमें दो तीन बार दोनों लोगों में गाली गलौज मार पीट की नौबत आ गयी थी ।
इसी बात को लेकर अभियुक्त दोनों ने अपने साथी अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू निवासी कनेरा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को बुलाकर तारापुर रेलवे क्रासिंग पर ही इन्तजार कर रहे थे कि रात में करीब 08 बजे के आस पास जब रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने के कारण साइड से ज्ञान प्रकाश मिश्रा जब अपनी बाईक क्रासिंग से निकालकर रेलवे लाइन को पार कर केबिन के पास पहुंचे तो इन लोगों ने पीछे से तमंचे से गोली मार दी और मौके से पैदल ही भाग निकले ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. शुभम मिश्रा उर्फ बब्बू पुत्र राकेश मिश्रा नि0 ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर चन्दौली
2. अमित मिश्रा उर्फ बल्लू पुत्र नीरज मिश्रा उर्फ पुंटू नि0 ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर चन्दौली
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक 04.03.2024
समय – 19.30 बजे
स्थान – ग्राम कनेरा तारापुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण –
मु.अ.सं. 29/24 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
विवरण बरामदगी -
घटना में प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व खोखा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी / बरामदगी में शामिल पुलिस टीम
में
प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
निरीक्षक हरिनारायण पटेल प्रभारी स्वाट / सर्विलांस टीम मय स्वाट / सर्विलांस टीम जनपद चन्दौली
उ0नि0 राजेश कुमार राय चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
हे.का. विजय बहादुर , का. मान सिंह सरोज तथा का. दीपक पटेल थाना अलीनगर जनपद चन्दौलीशामिल रहे |