पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को मद्देनजर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को अलीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया |
चन्दौली में जिला बदर गिरफ्तार,आपराधिक प्रवृत्ति का है युवक
दो दर्जन से भी अधिक मामले है दर्ज, 6 माह के लिए किया गया था जिला बदर
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को मद्देनजर रखते हुए जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गुण्डा प्रवृत्ति के शातिर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए उनकी गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था ।
निर्देशों के अनुपालन प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के द्वारा आज दिनांक 31.03.2024 को शातिर जिला बदर गुण्डा अपराधी सरफराज उर्फ छोटू पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम गंजख्वाजा (जन्सो की मड़ई) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को समय करीब 12.45 बजे हाईवे एनएच 19 स्थित आलमपुर हाईवे से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 47/24 धारा 10 उ.प्र. गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
विवरण घटनाक्रम
अभियुक्त सरफराज उर्फ छोटू पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम गंजख्वाजा (जन्सो की मड़ई) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश सम्बन्धित वाद सं डी 202014180000491 धारा 3(1) गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 में माननीय न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली के आदेश दिनांक 30.01.2024 के अनुपालन में 06 माह की अवधि के लिये नियमानुसार दिनांक 05.02.2024 को आदेश का तामीला कर जनपद चन्दौली की सीमा से 6 माह हेतु निष्कासित ( जिला बदर ) किया गया था |
जिसके सम्बन्ध में मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त सरफराज उर्फ छोटू द्वारा माननीय जिला मजिस्ट्रेट चन्दौली महोदय के आदेश का पालन नहीं कर रहा है जो आलमपुर NH-19 हाइवे के सामने सड़क पर खड़ा है किसी का इन्तजार कर रहा है । अभियुक्त सरफराज उपरोक्त के बिना किसी पूर्व सूचना के अथवा बिना माननीय न्यायालय के आदेश के जनपद चन्दौली की सीमा में प्रवेश करने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस बल के साथ आज दिनांक 31.03.2024 को 12.45 बजे आलमपुर NH-19 हाइवे अण्डर पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1. सरफराज उर्फ छोटू पुत्र अब्बास अली निवासी ग्राम गंजख्वाजा (जन्सो की मड़ई) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान
दिनांक – 31.03.2024 , समय – 12.45 बजे , गिरफ्तारी का स्थान - आलमपुर NH-19 हाइवे अण्डर पास
अभियुक्त सरफराज उर्फ छोटू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु.अ.सं. 204/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2. मु.अ.सं. 382/20 धारा 3(1) उ.प्र.गैंगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3. मु.अ.सं. 570/19 धारा 3/5ए/5बी/8 गो.नि.अधि. व 11 पशु क्रू.निवा. अधि. थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4. मु.अ.सं. 571/19 धारा 307/34 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5. मु.अ.सं. 572/19 धारा 420,467,468,471 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6. मु.अ.सं. 622/19 धारा 307/34 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
7. मु.अ.सं. 624/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
8. मु.अ.सं. 207/12 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
9. मु.अ.सं. 364/12 धारा 356/392/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
10. मु.अ.सं. 365/12 धारा 392/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
11. मु.अ.सं. 185/12 धारा 392/411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
12. मु.अ.सं. 417/12 धारा 392/411 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
13. मु.अ.सं. 168/18 धारा 60/63 आबकारी अधि. थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
14. मु.अ.सं. 47/24 धारा 10 उ.प्र. गुण्डागर्दी नियंत्रण अधिनियम 1970 थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस बल का विवरण
1. प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी लौंदा थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3. हे0का0 अनंन्त देव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4. का. धर्मेन्द्र यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली