विकास का दावा खोखला : खस्ताहाल सड़क निर्माण को लेकर भाकिम संयुक्त यूनियन के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

विकास का दावा खोखला : खस्ताहाल सड़क निर्माण को लेकर भाकिम संयुक्त यूनियन के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के तत्वावधान में सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना डेढ़गांवा में शुरू हुआ।

विकास का दावा खोखला : खस्ताहाल सड़क निर्माण को लेकर भाकिम संयुक्त यूनियन के तत्वावधान में अनिश्चितकालीन धरना शुरू
डेढ़गांवा गाँव में धरनारत भा कि मजदूर संयुक्त यूनियन के लोग

चंदौली सांसद व भारी उद्योग मंत्री डा महेंद्र नाथ पाण्डेय, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह पर लगाया पूर्वांचल की उपेक्षा बरतने का आरोप

By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |

 भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के तत्वावधान में सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना डेढ़गांवा में शुरू हुआ। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने जन प्रतिनिधियों पर विकास कार्य न करने का आरोप लगाया। 

किसान नेता वाराणसी मण्डल अध्यक्ष दीनानाथ श्रीवास्तव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के नुमाइंदे,जन प्रतिनिधियों ने आवश्यक कार्यों को जो जनहित के लिए आवश्यक है उसे भी पूरा कराना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। महुजी से परसडिहा मार्ग पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुका है। जिसकी सूचना किसान नेता रविन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना द्वारा कई बार अधिकारियों सहित जन प्रतिनिधियों को दी गई, पर किसी ने इसे बनवाना मुनासिब नहीं समझा।


                                          वीडियो में बोलते रविंद्र सिँह मुन्ना (फकीर )किसान नेता

थक हार कर पूर्व घोषित सूचना के अनुसार किसान अनिश्चित कालीन धरने पर शुक्रवार को बैठ गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता है अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। 

इस दौरान दीप बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह, हैदर अली, आफताब, रणजीत सिंह, अभय सिंह, पंकज प्रजापति, उमेश प्रजापति, राम अवध यादव मौजूद रहें। धरने की अध्यक्षता दुखरन प्रजापति संचालन रविंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने किया।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें.