आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद शनिवार को सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया है |
आदर्श आचार संहिता लगते ही बाजारों में से उतारी गई बैनर-पोस्टर
चंदौली / डीडीयू नगर | आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद शनिवार को सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू हो गया है । नगर पालिका एवं नगर पंचायत ने शहर/बाजारों में अभियान चलाकर चौक-चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटवाया गया। अभियान के पहले दिन बाजारों के विभिन्न स्थानों से लगभग 200 से अधिक होर्डिंग्स व बैनर हटाए गए।
लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा के बाद आज देश में आचार संहिता आज दोपहर 3:30 बजे से संपूर्ण भारत देश में आचार संहिता लागू कर दिया गया है | प्रभावी आचार संहिता लगते ही चंदौली प्रशासन अलर्ट मूड में दिखी |
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगे राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रचार सामग्री को हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसी क्रम में डीडीयू नगर के चकिया तिराहे पर एसडीएम,एडिशनल एसपी,अलीनगर थानाध्यक्ष, सहित पुलिस फोर्स ने चकिया मोड़ स्थित गंजी प्रसाद चौराहे से लेकर थाने तक लगे बैनर पोस्टर होर्डिंग हटाना प्रारंभ कर दिया। चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर लगी प्रचार सामग्री को हटा दिया।