सुबह उमर अब्बास अंसारी और मुख्तार के वकील मेडिकल कॉलेज के पीएम हाउस पहुंचे, उनके समक्ष पंचनामा की कार्यवाही की गई। फिर 5 डॉक्टरों की टीम ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम शुरू किया |
![]() |
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार |
बांदा / लखनऊ । सुबह उमर अब्बास अंसारी और मुख्तार के वकील मेडिकल कॉलेज के पीएम हाउस पहुंचे. उनके समक्ष पंचनामा की कार्यवाही की गई। फिर 5 डॉक्टरों की टीम ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम शुरू किया |
शव परीक्षण की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है और मुख्तार अंसारी का विसरा सुरक्षित रखा जाएगा. पोस्टमॉर्टम के वक्त मौजूद उमर अंसारी। बड़ी संख्या में केंद्रीय पुलिस और लोकल पुलिस मौजूद है. मीडिया कर्मियों को पोस्टमार्टम हाउस से 200 मीटर की दूरी पर रखा गया था |
एंबुलेंस मेडिकल कॉलेज पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद इसी एंबुलेंस से मुख्तार अंसारी का शव गाजीपुर ले जाया जाएगा. मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा |