पुलिस ने आज थाना अलीनगर में सार्वजनिक स्थानों एवं मुख्य मार्गों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के जवानों के साथ पैदल मार्च किया |
➧अपील की है कि होली के पर्व को उत्साह,उमंग,शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाये
➧ पुलिस ने असमाजिक/शरारती तत्वों को किया गया आगाह
➧होली पर्व पर शराब सेवन, तेज वाहन चलाने अथवा त्योहार में विवाद उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
➧चन्दौली पुलिस की पैनी नजर सम्पूर्ण जनपद पर है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चन्दौली पुलिस का 24*7 पहरा
➧होली व लोक सभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली / Purvanchal News Print
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चन्दौली प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ मतदाताओं में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए थाना अलीनगर जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा आज 23 मार्च 2024 को अलीनगर थाना क्षेत्रातंर्गत सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
होली के त्योहार व आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के नेतृत्व में लौदा व सतपोखरी में किया रूट मार्च और लोगों से बातचीत करके उन्हे होली के त्योंहार व रमजान को खूब हर्षोल्लास के साथ मनाने लिए कहा और आदर्श आचार संहिता के अनुपालन का अनुपालन सर्वोपरि है इस बात का ध्यान हमेशा रखा जाये। और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को फैलाने से बचने की सलाह दी गई।
एरिया डोमिनेशन के तहत आस-पास के क्षेत्रों का भ्रमण कर अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर श्री अनिरूद्ध सिंह और प्रभारी निरीक्षक अलीनगर द्वारा थाने के समस्त पुलिस बल व सीआईएसएफ बल के साथ थाना स्थानीय के कस्बा लौदा व सतपोखरी क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन किया गया व जनता से संवाद स्थापित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री विनय कुमार सिंह ने बताया कि होली का पर्व और पवित्र माह रमजान को आपसी भाई-चारे के साथ मनाये। चन्दौली पुलिस द्वारा निरन्तर असमाजिक/अपराधी प्रकृति के व्यक्तियों को पुलिस की कार्रवाई जारी है। आदर्श आचार सहिंता को पालन करने व होली के त्योंहार को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों से अपील की। किसी प्रकार की विषम परिस्थिति में चन्दौली पुलिस हमेशा चन्दौली वासियों के लिए तैयार रहती है।
क्षेत्राधिकारी डीडीयू नगर श्री अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि होली के त्योंहार और रमजान के दृष्टिगत रूट मार्च किया गया। चन्दौली पुलिस पूरे जनपदवासियों से होली के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपील कर रही है। यदि कोई भी असमाजिक तत्व समाजिक सौहार्द बिगाडने की प्रयास करेगा तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल CAPF के आने से पुलिस के साथ चेकिंग और अन्य सुरक्षा उपाय तेज हो गए हैं। पुलिसकर्मियों के साथ अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीमों को विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च करने के अलावा क्षेत्रों में गश्त करने के लिए तैनात किया जाएगा।
प्रभारी निरीक्षक अलीनगर ने कहा कि होली के त्योंहार व रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए लोगों से निरन्तर अपील की जा रही है। साथ ही सुरक्षित माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।