तहसील चकिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

तहसील चकिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन16मार्च शनिवार को किया गया। 

तहसील चकिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन

By-Diwakar Rai / ब्यूरो चीफ चंदौली 

सरकार के मंशानुरूप जन समस्याओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जिले के सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन16मार्च शनिवार को किया गया। 

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में चकिया तहसील के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस पर आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थीपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले कोे तत्काल सुलझाने के निर्देश दिये। 


संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 मामले आए जिसमें से 04 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। और 03 शिकायत पत्र पर टीम गठित कर तत्काल भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष प्रार्थना पत्रों पर संबंधित विभाग के अधिकारीगण को निष्पक्ष भाव से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

तहसील चकिया में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस

इस दौरान पीडी डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, एआर कोआपरेटिव,  तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें. ||