बहराइच/श्रावस्ती डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि जांच में 10 आयुर्वेदिक दवाएं नकली और 21 दवाओं में एलोपैथिक दवाओं की मिलावट पाई गई।
लखनऊ/श्रावस्ती / चंदौली / पूर्वाचल न्यूज प्रिंट। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बहराइच/श्रावस्ती डॉ. रंजन वर्मा ने बताया कि जांच में 10 आयुर्वेदिक दवाएं नकली और 21 दवाओं में एलोपैथिक दवाओं की मिलावट पाई गई। सभी 31 दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई | जिसमें लिवर ऑपरेशन की दवा लिव-52 भी शामिल है. इसमें मण्डूर भस्म और दारुहरिद्रा का मिश्रण मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।
सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को इन दवाओं की बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए हैं और विभाग छापेमारी कर रहा है | मानक के विपरीत पाई गई दवाओं में प्रेडनिसोलोन और बीटामेथासोन नामक स्टेरॉयड, इबाप्रोफेन और डिक्लोफेनाक नामक दर्द निवारक दवा, ग्लिमेपाइराइड नामक मधुमेह की दवा और सिलिडिनाफिल नामक यौन उत्तेजना बढ़ाने वाली दवा में मिलावट पाई गई। उन्होंने कहा कि यदि ये दवाएं श्रावस्ती जिले सहित पूरे देश में बेची गईं तो उनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मिलावटी दवाओं में विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेद, पेनिल चूर्ण, ऐज-फिचुर्ना, अमृत आयुर्वेदिक चूर्ण, स्लिमेक्स चूर्ण, दर्दमुक्ति चूर्ण, आर्थोनिल चूर्ण, योगिकेयर, मिकेन गोल्ड कैप्सूल, डायबियंट शुगर केयर टैबलेट, हिपॉवर मूसली कैप्सूल, डायबिओग केयर शामिल हैं। क्रमशः।ज़ंडुलालिमा, हेल्थ गुड सिरप, हेपलिव डीएस सिरप, सिस्टन सिरप, बीनाप्लस ऑयल, वेटरिनोइल, न्यूरिविल, बोस्टा एमआर। टैबलेट, लिव-52, जबकि नकली दवाओं में क्रमश: ज्वाला दध, रुमो प्रवाही, सुंदरीकल्प सिरप, त्रयोदशांग गुग्गुलु, वेदांतक वटी, एसीन्यूट्रा लिक्विड, आंवला चूर्ण, सुपरसोनिक कैप्सूल, बोस्टा 400 टैबलेट, बीनाप्लस कैप्सूल शामिल हैं, जिनकी बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
नोडल मेडिकल अधिकारी चंदौली डा. श्याम सुन्दर नीरज ने बताया कि लाइसेन्स अधिकारी, निदेशक, आयुर्वेदिक सेवाएं उ०प्र० के परिपत्र सं०-589/डी0जी0376/22 दिनांक-12.03.24 द्वारा अवगत कराया गया है कि अधोलिखित औषधियों को राजकीय विश्लेषक उ०प्र० लखनऊ द्वारा परीक्षणोपरान्त अधोमानक पाया गया है। अतः जनहित में अपील की जाती है कि अधोलिखित औषधियां अधोमानक है एवं इन औषधियों में स्टेरायड व अन्य नकली दवाओं की मात्रा पायी गयी है। इनकी बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित है एवं इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी डा० सरोज शंकर राम द्वारा जनपदवासियों से जन अपील की जा रही है कि निम्न औषधियों का सेवन कदापि न करें एवं जनपद के समस्त आयुर्वेदिक औषधि विक्रेताओं से अपील है कि निम्न औषधियों का विक्रय कदापि न करें। विक्रय करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।
औषधि का नाम 01- न्यू रिविल, मेसर्स एचसीआर फार्मूलेशनस प्रा०लि० पता- अहमदाबाद, 2- बायना प्लस कैप्सूल, मेसर्स अक्षय आयुर्वेद भवन फर्रुखाबाद, 3- लिव-52 मेसर्स हिमालया वेलनेस कम्पनी बंगलुरू, कर्नाटक, 4- विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा, मेसर्स डा० विश्वास आयुर्वेदा इण्टरनेशनल प्रा०लिमि०, प्लाट नं0 278 सेक्टर-02, एचएसआईआईडीसी इण्डस्ट्रीयल एरिया जनपद अम्बाला हरियाणा