DIG वाराणसी व SP चन्दौली ने सीएम जनसभा स्थल देखे, साथ ही बाहर से आ रहे अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के ठहरने के चिन्हित स्कूल व कालेजों का निरीक्षण किया |
🔹मुगलसराय,अलीनगर व चन्दौली थानाक्षेत्र के चिन्हित स्कूलों का ड़ीआईजी रेंज ने किया भ्रमण
🔹पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी व पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 के आगामी कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
🔹सुरक्षा व्यवस्था के किये जा रहे है पुख्ता इंतजाम,चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स
🔹डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने मातहतों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
🔹विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर, राजेश राय क्षेत्राधिकारी सदर सहित संबधित थाना प्रभारी व अधिकारीगण रहे उपस्थित
By- Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। इसी के मद्देनजर आज पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने भी जिले में पहुँचने वाले अर्द्ध सैनिक बल के जवानों के ठहरने के प्रबंध भी शुरू कर दिए हैं। द्वय अधियकारियों ने चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक गाइडलाइन जारी की है।
मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
डॉ0 ओ.पी. सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा आगामी 09 मार्च 2024 को जनपद चन्दौली में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था को निरीक्षण किया गया तथा पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने बताया कि जनसभा में आने वाली जनता की सुविधाओं व उनके बैठने, पीने के पानी, महिला शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान दिया जाए।
साथ ही द्वय अधियकारियों ने विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय,चन्धासी, मुगलसराय, सेंट जोंस स्कूल, कटसिला, चन्दौली, एस.आर.वी. एस स्कूल पचफेड़वा, अलीनगर समेत अन्य कई स्थानों का निरीक्षण किया। पुलिस के मुताबिक इन स्थानों को आगामी लोकसभा चुनावों में फोर्स के ठहरने के लिए चिन्हित किया गया है।
उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने स्थलों का निरीक्षण करते हुए वहां मौजूद मूलभूत सुविधाओं जैसे भोजन, पेयजल, शौचालय व प्रकाश की व्यवस्था के लिए बिजली की निर्वाध व्यवस्था इत्यादि का भौतिक रूप से सत्यापन किया।
सत्यापन के दौरान जवानों को किसी भी ही बदइंतजामी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी, पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने संबंधितों को व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस दौरान विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर सहित संबधित थानों के थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।