सकलडीहा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद मऊ से स्कोर्ट में लगे वाहन और एक पिकअप का 16 मार्च की रात्रि सवा दो बजे आपस में भिड़ने से दुर्घटना हो गयी है, जिसमें बैठे हुए चार पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है |
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली
जनपद के थाना सकलडीहा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद मऊ से स्कोर्ट में लगे वाहन और एक पिकअप का 16 मार्च की रात्रि सवा दो बजे आपस में भिड़ने से दुर्घटना हो गयी है, जिसमें बैठे हुए चार पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट लगी है|
दुर्घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज प्रताप का वक्तव्य
जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पर इलाज करने के उपरांत जिला अस्पताल चंदौली और स्थिति नाजुक होने का कारण चन्दौली से ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर किया जा चुका है | जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।