खाते से उड़ाए 23200/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने कराये वापस, पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्‍कान

खाते से उड़ाए 23200/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने कराये वापस, पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्‍कान

पीडित रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा द्वारा दिनांक 20.02.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। 

खाते से उड़ाए 23200/- रुपये साइबर सेल चन्दौली ने कराये वापस, पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्‍कान


🔹चन्दौली द्वारा लगातार साइबर क्राइम के शिकार हुए पीडितों के पैसे करा रही है वापस
🔹चन्दौली पुलिस द्वारा वर्ष 2024 में आज तक कुल 11 लोगों के 6,67,716/ रू0 वापस कराये गये हैं।
By-Diwakar Rai /ब्यूरो चीफ चंदौली |
 
 वर्तमान तकनीकि युग में फ्राड करने वाले तरह- तरह के तरीके अपनाते हुए लोगो को मूर्ख बनाकर उनके खाते से पैसा निकाल रहे है इसी क्रम में रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट-ढुन्नू थाना शहाबगंज  जनपद चन्दौली के बचत खाते से फ्राडर द्वारा यु0पी0आई0 के माध्यम से प्रार्थी/पीडित का पैसा निकाल लिया गया ।जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी/पीडित रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा द्वारा दिनांक 20.02.2024 को फ्राड होने के सम्बन्ध में साइबर सेल जनपद चन्दौली में आकर प्रार्थना पत्र दिया गया। 

जिसके उपरान्त  डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक महोदय  व   विनय सिंह अपर पुलिस अधीक्षक व आशुतोष पुलिस उपाधीक्षक द्वारा  प्रभारी साइबर क्राइम थाना को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर प्रभारी साइबर क्राइम मय टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी/पीडित रमाकान्त विश्वकर्मा पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा को कुल 23200/-रु0 धनराशि वापस कराये गये


➧ सबसे विश्वसनीय पूर्वांचल का हिंदी न्यूज़ वेबसाइट पूर्वांचल न्यूज़ प्रिंट | For more related stories,follow: News in Hindi -👉 Facebook 👉Twitter  👉 Instagram 👉 Teligram.👉Google News. 👉हमें गूगल में खोजने के लिए Google में purvanchalnewsprint.co.in  लिख कर सर्च करें | पोर्टल की सदस्यता ग्रहण करने के लिए Membership Plan देखें |